News Updates

(Update 12 minutes ago)

आतंकी कैंपों के खिलाफ IAF की कार्यवाही का लोक गठबन्धन पार्टी ने स्वागत किया

अर्बन मीरर समवाददाता

नई दिल्ली, 27 फरवरी: लोक गठबंधन पार्टी (एलजीपी) ने आज भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के शिविरों पर किए गए हमले का स्वागत किया। एलजीपी ने कहा कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में 44 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया अनिवार्य हो गई थी।
भारत सरकार के पूर्व सचिव विजय शंकर पांडेय की अगुवाई वाले एलजीपी के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां कहा कि देश में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के मद्देनजर, भारत का धैर्य काफी समय से समाप्त हो रहा था, जिससे सरकार को आतंक के ख़िलाफ़ एक गंभीर झटका देने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर देश ने आईएएफ ने इस कदम के लिए प्रशंसा की और देश आज बलों के साथ एकजुट है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को देश में आतंक फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और उन्हें भारी हाथ से कुचल दिया जाना चाहिए। हप्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement