अर्बन मीरर समवाददाता
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के पिपराइच के जीतपुर बाजार व सहजनवां के जैतपुर में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में चुनावी जनसभा में कहा कि बुआ-बबुआ का जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है। ये सिर्फ अपना विकास करना जानते है उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो उसकी मुखिया ने अपना महल बनवाया और सपा मुखिया ने तो टोटी ही चुरा ली। योगी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में जनता ने हाथी को एक भी सीट ने देकर अंडा दे दिया। अब जब हाथी साइकिल पर सवार होगी तो उसका पंक्चर होना भी तय ही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें यही परिणाम मिलने वाला है। दरअसल उनका गठबंधन संगठित लूट के लिए हुआ है। योगी ने प्रियंका गांधी पर कहा कि वोट कटवा को उसी अंदाज में सबक सिखाए, जिस अंदाज में उन्होंने मूँहनोचवा को सबक सिखाया था। सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास की गंगा बहाई है तो ऐसे में उन्हें बिना भेदभाव के वोट भी मिलना चाहिए।