News Updates

(Update 12 minutes ago)

मोदी को ‘नीच आदमी’ बताने वाले मणिशंकर अय्यर ने पूछा- क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं?

अर्बन मीरर समवाददाता
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट के लिए लेख लिखकर साल 2017 के अपने विवादित बयान को सही ठहराया है। तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नीच आदमी शब्द इस्तेमाल किए थे।

साल 2017 में मणिशंकर अय्यर के इस बयान की कांग्रेस पार्टी समेत अन्य सभी दलों ने आलोचना की थी। इसके बाद मणिशंकर अय्यर पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी थी। हालांकि ताजा लेख में मणिशंकर अय्यर ने अपने उस बयान को सही ठहराते हुए सवाल किया है कि याद है 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?

अपने ताजा लेख में अय्यर ने मोदी की हालिया रैलियों और साक्षात्कारों में दिए बयानों का भी जिक्र किया है। इसके साथ ही मोदी की शैक्षिक पृष्ठभूमि बताते हुए उन्होंने भगवान गणेश की ‘प्लास्टिक सर्जरी’ और उड़नखटोलों को प्राचीन विमान बताने वाले मोदी के बयानों को ‘अज्ञानता भरे दावे’ भी कहा है। इसके अलावा अय्यर ने मोदी के उस साक्षात्कार का भी उल्लेख किया है जिसमें उन्होंने बालाकोट हमले के समय बादल छाए रहने पर वायुसेना के विमानों के रडार पर न दिखने का लाभ उठाने की सलाह दी थी।

अय्यर ने उस बयान की भी आलोचना की जिसमें मोदी ने कहा था दिसंबर 1987 में राजीव गांधी आईएनएस विराट को पर्सनल टैक्सी की तरह लक्षद्वीप ले गए थे। ठीक इसी के बाद अय्यर ने लिखा है- याद है 2017 में मैंने मोदी के बारे में क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement