थम जाएगा आज शाम लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार

अर्बन मीरर समवाददाता

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे थम जाएगा। प्रचार समाप्त होने की समय सीमा के नजदीक आते सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। सातवें चरण में पूर्वांचल के जिन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है। उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं। अंतिम चरण में कुल 167 उम्मीदवारों का सियासी इम्तिहान होगा।

लोकसभा चुनाव-2019 के सातवें और अन्तिम चरण में उत्तरप्रदेश में जो सियासी दिग्गज और चर्चित चेहरे चुनाव मैदान में हैं। उनमें सबसे अहम वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, कुशीनगर से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह व महाराजगंज से भाजपा सांसद व प्रत्याशी पंकज चौधरी शामिल हैं।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement