अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी नॉन गूगल साइट से शॉपिंग करने पर भी गूगल तक पहुंच रही है आपकी सारी डिटेल

डेटा लीक और डेटा प्राइवेसी को लेकर गूगल और फेसबुक काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल यूजर्स की सारी ऑनलाइन शॉपिंग पर नजर रखे हुए है। गौर करने वाली बात यह है कि नॉन-गूगल वेबसाइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्विगी से शॉपिंग करने पर भी गूगल तक आपकी सारी डिटेल पहुंच जाती है, जिसकी वजह है शॉपिंग की ऑनलाइन रिसीप्ट का सीधे जीमेल अकाउंट में पहुंचना।

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के पर्चेसेस पेज पर यूजर के द्वारा की गई ऑनलाइन खरीदी की लगभग पूरी डिटेल मौजूद होती है। यूजर्स द्वारा ऑनलाइन सर्विसेस और मोबाइल ऐप जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्विगी से शॉपिंग की गई। यह सभी नॉन गूगल वेबसाइट है। लेकिन इसके बावजूद भी गूगल के पास सारी जानकारियां पहुंच गई कि कब क्या शॉपिंग की गई। रिपोर्ट में सामने आया कि शॉपिंग के बाद सभी डिजिटल रिसीप्ट सीधे जीमेल अकाउंट में भेजी गई थी, जिसके कारण गूगल को आपकी सारी खरीदारी के बारे में पता चलता है।

पर्चेस हिस्ट्री का पता लगाने के लिए यूजर को इस लिंक (https://myaccount.google.com/purchases) पर अपने गूगल आईडी-पासवर्ड के साथ लॉग-ऑन करना होगा। जिसके बाद आपको ऑनलाइन की गई शॉपिंग की सारी डिटेल मिल जाएगी।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement