News Updates

(Update 12 minutes ago)

गोरक्षा के नाम पर तीन लोगों की पिटाई

सिवनी: लोकसभा चुनाव के नजीते सामने आए अभी बेशक 24 घंटे का वक्त भी नहीं बीता है लेकिन गोरक्षा के नाम पर होने वाली गुंडागर्दी का एक नया वीडियो सामने आया है। ताजा घटना मध्यप्रदेश के सिवनी की है। जहां कुछ लोगों ने गौमांस ले जाने की सूचना मिलने पर तीन लोगों की बहुत बुरी तरह से पिटाई की है। केवल इतना ही नहीं पीड़ितों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि गोरक्षा के नाम पर हुई गुंडागर्दी का यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना है। गुंडागर्दी करने वाले लोग राम सेना से संबंधित बताए जा रहे हैं। राम सेना के लोगों को कहीं से यह जानकारी मिली थी कि ऑटो में सवार होकर दो युवक और एक महिला अपने साथ गौमांस लेकर जा रहे हैं।

इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे और लाठी-डंडों से पीड़ितों की पिटाई करनी शुरू कर दी। युवकों के साथ बेरहमी की हदें पार कर दी गईं। वहीं महिला को भी नहीं बख्शा गया। इस घटना पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है। उनका कहना है कि यह सेक्युलरिज्म का नकाब है।

मुस्लिमों पर हुए हमले को लेकर ट्वीट करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘मोदी के मतदाता द्वारा बनाई गई निगरानी समिति के सदस्य मुस्लिमों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। नए भारत में आपका स्वागत है जो समावेशी है और जैसा कि पीएमओ का कहना है सेक्युलरिज्म का नकाब।’

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement