News Updates

(Update 12 minutes ago)

हिदा फाउंडेशन ने मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता

लखनऊ 13 नवमबर: जय क्लिनिक और डायबिटीज़ केयर सेंटर लखनऊ के नेतृत्व मे हेल्थ इनीशिएटिव एंड डायबिटीज एक्शन ने लोगों में मधुमेह जागरूकता पैदा करने के लिऐ आज रूमी गेट बड़ा इमामबाड़ा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने किया। डा ए के
तिवारी ने कहा कि हिदा संगठन द्वारा रूमी गेट को नीले रंग की रोशनी से प्रकाशित कीया गया इसका उद्देश्य लोगों डायबिटीज़ के प्रति जागरूकता पैदा करना है ।
सभा को संबोधित करते हुए महापौर भाटिया ने मधुमेह के प्रभावी नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि विश्व समुदाय ने इस संबंध में हाथ मिलाया है। जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं उन्होंने लखनऊ में इस दिशा में हिदा के प्रयासों की सराहना की।

डॉक्टर ए के तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के द्वारा अनुमत है ,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व की ऐतिहासिक धरोहरों को नीली रौशनी से प्रकाशित किया जाता है,आज रूमी दरवाजे को प्रकाशित कर हम लोग डायबीटीज़ के विरुद्ध इस अन्तर्राष्ट्रिय मुहिम के भागीदार बने हैं,
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस का
विषय परिवार और मधुमेह है
उन्होंने कहा कि बचपन के दौरान अच्छे संस्कारों से भविष्य में स्वस्थ नागरिक का निर्माण होता है।
st joseph school के बच्चों ने नीली मानव शृँखला बना कर लखनऊ के डायबीटीज़ के विरुद्ध मुहिम की अलख जगाई
डॉक्टर तिवारी ने कहा कि पहले हम कहते थे कि जो परिवार एक साथ खाना खाता है वो साथ रहता है लेकिन अब यह कहना उपयुक्त है कि जो परिवार एक साथ व्यायाम करता है वह एक साथ रहता है।

हिदा फाऊंडेशन द्वारा प्रोफेसर अनुज माहेश्वरी को RSSDI के VICE PRESIDENT बनने पर सम्मानीत किया गया,KGMU के प्रोफेसर नरसिंघ वर्मा,API लखनऊ के अध्यक्ष डा राजीव अवस्थी को भी डायबीटीज़ के शेत्र में अतुल्नीय योगदान देने के लिये सम्मानीत किया गया
पेरिस ब्रेन्ट पेरिस brevet ,1200 किलोमीटर की कठिन साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों ,को pyl ग्रुप कैप्टेन श्री राजेश वर्मा की अध्यक्षता में, उनके जिवट के लिये सम्मानीत किया गया
इस अवसर पर सेंट जोसेफ स्कूल की संस्थापक श्रीमती पुष्प लता अग्रवाल प्रिंसिपल सेंट जोसेफ कॉलेज राजाजीपुरम, श्री राजेश अग्रवाल और अनिल अग्रवाल , प्रिंसिपल सेंट जोसेफ कॉलेज अलीगंज सम्मानित अतिथि थे

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement