लखनऊ, मोदी सरकार ने कहा कि अगर एयर इंडिया का निजीकरण नही हो सका तो उसे बंद करना पड़ेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने राज्यसभा में कहा कि एयर इंडिया प्रथम श्रेणी की संपत्ति है लेकिन अगर यह बिक नही सकी तो इसे चलाने के लिए और पूंजी की जरूरत होगी। उन्हांने भरोसा दिया कि निजीकरण के बावजूद एयर इंडिया कर्मचारियों के हितों का रक्षा की जाएगी और किसी को भी नौकरी से निकाला नही जायेगा। एआईटीसी सदस्य शांतुन सेन के एक सवाल पर पुरी ने कहा अगर एयर इंडिया का निजीकरण नही हुआ तो उसे बंद करना होगा। सरकार अपने कर्मचारियों के हित में एक अच्छा सौदा करेगी। एयर इंडिया के कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिए जाने की खबरों को खारिज कर दिया और उन्होंने कहा एयर इंडिया इस मामले में अच्छी स्थिति में है और दूसरी विमानन कंपनियों की तुलना में हमारे पायलटों को अच्छा वेतन मिल रहा है।