News Updates

(Update 12 minutes ago)

लॉकडाउन में महिला एसआई ने पंडित बनकर विवाह संपन्न कराया, गूगल भी आया काम

डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता

नरसिंहपुर: एक तरफ देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है। वहीं दुसरी तरफ इस संकट के घड़ी में पुलिस के कई रूप सामने आये हैं। पुलिस ने गंभीरता के साथ मानवता की नई मिसाल पेश की है। कहीं रमजान में लोगों को इफ्तार और शहरी की सामग्री पहुंचा कर लोगों के दिलों में जगह बना रही है तो कहीं बर्थडे केक पहुंचा कर लोगों की खुशियों में रंग भर रही है। इसी बीच

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान एक ऐसी शादी हुई, जिसमें वर-वधू पक्ष को फेरे कराने के लिए कोई पंडित नहीं मिला तो गश्त पर निकलीं महिला एसआई ने शादी के मंत्र पढ़ दिए। महिला एसआई ने दीया जलवाकर परिणय के सात फेरे लगवाए साथ ही वर-वधु को सात वचनों के साथ कानून की जानकारी भी दी।

नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम झोतेश्वर में एसआई ने पंडित बन शादी कराई। जिले के श्रीनगर के लक्ष्मण पुत्र टीकाराम चौधरी का अक्षय तृतीया पर इतवारा बाजार निवासी ऋतु पुत्री राजाराम चौधरी से विवाह तय था। शादी के लिए दोनों पक्षों के आठ सदस्य झोतेश्वर के शिव पार्वती मंदिर की परिक्रमा में मौजूद थे, लेकिन विवाह कराने के लिए उन्हें कोई पंडित ही नहीं मिला। तभी झोतेश्वर चौकी प्रभारी एसआई अंजली अग्निहोत्री गश्त करती हुई मंदिर पहुंचीं तो वर-वधु पक्ष ने सारा मामला बताया। इसके बाद वो खुद पंडित की भूमिका निभाने को तैयार हो गईं।

दूल्हे का परिवार पूजन में लगने वाली सामग्री भी नहीं ला पाया था। उनके पास सिर्फ नारियल ही थे। ऐसे में एसआई अंजली अग्निहोत्री ने शक्कर मंगवाकर मिष्ठान की कमी पूरी की। जब मंत्र पढ़ने की बारी आई तो कुछ मंत्र अंजली ने पढ़ने शुरू किए और फिर गूगल के सहारे विवाह पद्घति खोज कर बाकी के मंत्रों को पढ़कर विवाह संपन्न कराया

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement