डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा से सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने केंद्र सरकार को कोरोना से निपटने के लिए सुझाव दिए। केंद्र सरकार को तीन स्तर पर संकट से निपटने की नसीहत दी है।
-पहला नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सांप्रदायिक उकसावे पर हिंसक आंदोलन के बाद पैदा हुए हालात।
-दूसरा वित्त मंत्रालय के नौसिखियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत।
-तीसरा है कोरोना वायरस महामारी।
ट्वीट में आगे लिखा गया है कि मोदी सरकार को एयर इंडिया को बेचने जैसे रोमांच से बाहर निकलकर इन तीनों मुद्दों पर ध्यान देने की जरुरत है। जैसा कि सब जाने कि देश इस समय कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
उन्होंने वित्त मंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा है कि उनके नये और अनुभव हीन होने की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था की यह दुर्दशा है। GDP का लगातार निचे जाना, देश में बेरोजगारी चरम पर होना, बैंक लुटेरों को देश से भागने देना और आख़री में कोरोना इन सब ने मिलकर भारतीय अर्थव्यस्था की रफ़्तार माईनस में ला दी है।