News Updates

(Update 12 minutes ago)

70 फीसद महंगे शराब को खरीदने के लिये दुकानों पर लगीं लम्बी लाइन

डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान शराब खरीदने का पहला दिन लम्बी लाइन और पुलिस की लाठियों के बीच गुजर गया लेकिन आज सुबह फिर से दुकानों के बाहर लम्बी-लम्बी लाइनें लग गई हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पर 70 फीसद कोरोना टैक्स लगा दिया हो लेकिन शराब लेने वाले कल के मुकाबले आज ज़्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। शराब के शौकीन सुबह से ही दुकान के बहार लाइन में गए हैं. लेकिन कल की तरह से ही दिल्ली पुलिस भी सुबह से सक्रिय दिखाई दे रही है।

दिल्‍ली सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी। साथ ही केजरीवाल सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका देते हुए मंगलवार से इस पर 70 फीसद एक्सट्रा कोरोना टैक्‍स लगाने की घोषणा कर दी है. दिल्‍ली सरकार ने मंगलवार से शराब की बिक्री पर 70 फीसदी कोरोना महामारी टैक्‍स लगाने का फैसला किया है, जिसे ‘स्पेशल कोरोना फ़ीस’ नाम दिया गया है. नया कर एमआरपी पर लागू होगा. इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इस तरह 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब 1700 रुपये में मिलेगी।

इससे दिल्‍ली सरकार के राजस्‍व में वृद्धि होने की भी संभावना है। इसके साथ ही शराब बेचने का समय बढ़ाने के सुझाव पर भी सहमति बनी है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा. साफ है कि मंगलवार सुबह से ये नियम लागू हो जाएगा और शराब पीने वालों को अधिका पैसा खर्च करना पड़ेगा।

शराब की दुकानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को पालन कराने में विफल रहने के बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को एक रिपोर्ट तैयार की और दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 40 से अधिक दिनों के बाद शराब की दुकानें सोमवार को खुलीं और जबरदस्‍त भीड़ होने के कारण उन्हें बंद करना पड़ा, क्योंकि दुकान के बाहर जमा लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

विशेष शाखा की रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है और दुकानों में शराब का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होना चाहिए, क्योंकि लोग अपनी जरूरतों से अधिक शराब खरीदेंगे। इसके लिए विशेष शाखा ने कई प्‍वाइंट बनाकर दिल्‍ली सरकार को दिए हैं।

पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में सुबह से लोगों की लंबी लाइन शराब की दुकान के सामने लगी हुई है। लगभग एक किलोमीटर से ज्यादा यह लाइन पहुंच चुकी है। लोगों का कहना है कि सरकार ने भले ही कोविड टैक्स लगा दिया हो लेकिन वह शराब खरीदेंगे।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement