डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता
लखनऊ : १४ नवंबर को मधुमेह दिवस पर रूमी गेट को नीली रौशनी से सजाया गयाी इस दिन विश्व स्वस्थ्य संगठन और इंटरनेशनल मधुमेह फेडरेशन के आवाहन पर पूर्वसंध्या पर दो दिन विश्व विख्यात इमारतों को नीली रौशनी से सजाया जाता है, कोविद १९ के प्रोटोकॉल के मुताबिक इस साल कार्यकर्म को थोड़ा संछिप्त किया गया है ी कार्यक्रम का आयोजन हेल्थ इनिशिएटिव व डिब्बेटेसे एक्शन (हिदा) ने किया है
कार्यक्रम के आयोजक व फाउंडेशन के प्रेजिडेंट डॉ ए.के तिवारी ने बताया की यह लगातार तीसरा साल है जब रूमी गेट को नीली प्रकाश से सजाया गया है ी इस अवसर पर आज १४ नवंबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लखनऊ की महापौर संयुंक्ता भाटिया मुख्या अतिथि थी ी डॉ तिवारी ने बताया की इस साल प्रोग्राम को संछिप्त किया गया है ी
इस कार्यक्र्रम के द्वारा जनता को मधुमेह के बचाओ के बारे में जानकारी दी गई ी देश में तेज़ी से फ़ैल रही इस बीमारी से मज़बूती से लडने की जानकारी जनता को दी गई ी
डॉ तिवारी ने बताया की विश्व ८८ मिलियन मधुमेह के मरीज़ है ी इनमे से ५६.७ प्रतिशत को यह पता ही नहीं है की उन्हें ये बीमारी है ी ये चिंता जनक है ी प्रतदिन कसरत करना दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए ताकि इस बीमारी को दूर रखा जा सके ी
डॉ तिवारी ने बताया की परिवार की भी समाज की रीड की हड्ड़ी है ी टाइप २ मधुमेह केस की रोकथाम की जा सकती है लेकिन ये तभी संभव है जब खानपान उचित हो ी अच्छी लाइफ स्टाइल हो और उचित व्यायाम हो ी महंगी द्वावो और दूसरी मद्धमिह सम्बन्धी चीज़ के कारण पारिवारिक बजट पर अधिक बोझ पड़ता है I