रद्द हो सकती है सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा

छात्र-छात्राओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन योजना तैयार की जा सकती है

नई दिल्लीः कक्षा 10 के बाद सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा भी रद्द की जा सकती है, हालांकि परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला सीबीएसई की बैठक में किया जाएगा। समीक्षा बैठक दो सप्ताह के अंदर होगी। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा को भी रद्द किए जाने की मांग की जा रही है। इसके लिए कोर्ट में भी याचिका डाली गई है। कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द करने की मांग छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक ही नहीं शिक्षा विद भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना की जो वर्तमान स्थिति हैं, उसमें परीक्षा करा पाना संभव नहीं है। अभी स्थिति में अधिक सुधार भी नहीं हो रहा है। ऐसे में परीक्षा को लेकर आखिर कितना इंतजार किया जा सकता है। वर्ष 2020 में स्थिति इतनी खराब नहीं थी, जितनी इस बार है। संभव है कि पूरा सेशन ही स्कूल बंद रहे। ऐसी स्थिति में परीक्षा कराने का मतलब छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड करना होगा। अतः उचित यही होगा कि कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द कर दिया जाए। शिक्षा विभाग के सूत्रों का भी यही कहना है कि परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना तैयार की जा सकती है। वहीं सीबीएसई सूत्रों का कहना है कि दो सप्ताह में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement