ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

रांची:- कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में कहर बरपा रखा है। रोजाना हजारों लोग की मौत हो रही है। ऐसे संकट के समय भी कुछ लोग मानवीयता को ताक पर रखकर अपनी जेब भरने में लगे हैं। इसके लिए वे दवा, इंजेक्शन व ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी से लेकर उनकी कालाबाजारी कर लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रहे हैं। झारखण्ड के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भी यह धंधा खुलेआम चल रहा है। काॅलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी कर उनकी कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में लोगों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। समाजसेवी राकेश गुप्ता ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी ने ना जाने कितने लोगों की जान ले ली है। ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी व उनकी कालाबाजारी से भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर उनकी कालाबाजारी की गई है। जो लोग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडर  की चोरी कर उनकी कालाबाजारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में हम तभी सफल होंगे, जब मिलकर संघर्ष करेंगे। जब तक समाज में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी व कालाबाजारी, दवा, इंजैक्शन की कालाबाजारी जैसे मामले सामने आते रहेंगे तक तक कोरोना के खिलाफ जंग जीत पानां संभव नहीं है।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement