अर्बन मिरर संवाददाता
नई दिल्ली , 4 अगस्त, लोक गठबंधन पार्टी ने केंद्र सरकार से कहा कि बैंकों को लूटने और लूट के पैसे के साथ विदेश भाग जाने वालों को पकड़ कर क़ानून के हवाले करने और लूट का पैसा देश में वापस लाने के उसके दावे का क्या हुआ , उसे जनता को तुरंत बताना चाहिए । पार्टी प्रवक्ता ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि सरकार ने देश की जनता को भरोसा दिलाया था कि जल्दी ही सभी भगोडो को तुरंत पकड़ कर क़ानून के हवाले किया जाए गा , इस वादे को पूरा करने में सरकार पूरी तरह असफल रही है और लगभग आठ महीने बाद भी अभी तक सिर्फ़ बयान बाज़ी के अलावा कुछ भी ख़ास कार्यवाही कर पाने में जाँच एजेन्सी सफल नहीं हो सकीं।
प्रवक्ता ने कहा कि ऐंटीग्वा सरकार की एजेन्सी ने जब यह साफ़ कर दिया है कि मेहल चौकसी को नागरिकता देने से पहले रीजनल पास्पोर्ट ऑफ़िसर , एवं अन्य एजेन्सी से जानकारी की गई थी और किसी भी संस्था ने कोई भी नकारात्मक रिपोर्ट नहीं दी थी , तो अब एन॰डी॰ए॰ सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह सारा सच देश के सामने रखे और यह भी बताए कि सरकारी जाँच एजेन्सी अभी तक बैंक घोटाले में शामिल बैकों के शीर्ष अधिकारियों के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाही की । प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से माँग की कि समय आगया है कि सरकार इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी भगोड़ा लोगों को तुरंत सभी आवश्यक क़दम उठाते हुए क़ानून के हवाले करे और लूटा गया पैसा देश में वापस लाएँ ।