चुने गए जान प्रतिनिधियों की विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों की जांच के लिए अलग एजेंसी बनाई जाये – लोक गठबंधन पार्टी

फैज़ाबाद , १ अक्टूबर , लोक गठबंधन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय ने आज यहाँ पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि समय आ गया है कि बाहुबल पर आधारित राजनीति तथा राजनीति में जड़ जमा चुके अपराधिओं को जड़ से उखाड़ दिया जाये जिसने कि देश को बदहाली के रास्ते पर धकेल दिया है I उन्होंने कहा की हाल ही में देश की सबसे बड़ी अदालत उच्चतम न्यायालय नें देश में राजनीति के अपराधीकरण पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए देश की संसद को इस बारे में तुरंत कानून बनाने को कहा ताकि संसद और विधान सभाओं में अपराधिओं के प्रवेश को रोका जा सके । श्री पांडेय जी ने सरकार से मांग की क़ि बिना किसी विलम्ब के वह संसद में बिल लाये जिससे क़ि अपराधिओं के राजनीति में प्रवेश पर रोक लग सके । पार्टी अध्यक्ष पांडेय जी ने कहा क़ि अपराधिओं को राजनीति से बाहर करने के लिए एक और आसान रास्ता है और इसके लिए सिर्फ सरकार को अपनी शक्तिओं का प्रयोग करके एक विशेष जांच एजेंसी का गठन करना होगा जो सभी चुन कर आये विधायक और सांसदों के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों की जांच अधिकतम ६ माह मैं करके न्यायालय में विवेचना प्रस्तुत करे और ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अदालतों का गठन किया जाये जो अधिकतम ६ माह में मामले का निस्तारण सुनिश्चित कर दें। श्री पांडेय ने कहा कि ऐसा होने पर कोई अपराधी चुन कर आने का खतरा मोल नहीं लेगा क्योंकि चुनाव जीतते ही उसके ऊपर जांच एजेंसी कि नजर गड जायेxh और राजनीति में आना मंहगा पड़ जायेगk । श्री पांडेय जी ने कहा कि इन्ही सुझाव को लेकर उच्चतम न्यायालय में वर्ष २०१३ में एक जन हित याचिका दायर कि गई थी जिसमे वह भी अन्य १६ मानिंद लोगों के साथ याचिका कर्ता थे और कोर्ट नें याचिका को सुनवाई के लिए न केवल स्वीकार किया बल्कि सरकार को राजनीति में आये अपराधिओं के खिलाफ चल रहे मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अदालतों के गठन किये जाने का आदेश भी दिया । श्री पांडेय जी ने कहा कि सरकार को बिना देर किये विशेष जांच एजेंसी और विशेष अदालतों का गठन करके अपराधी राजनीतिज्ञों dks संसद और विधान सभाओं की जगह ऐसे तत्वों को जेल भेजना चाहिए ताकि देश को बदहाली से बाहर निकला जा सके ।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement