अर्बन मीरर समवाददाता
लखनऊ| प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बाल पुष्टाहार विभाग में घोटाले रोकने में नाकाम साबित हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में मेसर्स लालजी एनर्जी फूड्स प्राइवेट लिमटेड कंपनी ने करोड़ों का घोटाला किया है। पूरे प्रदेश में यह घोटाला 5000 करोड़ से अधिक का घोटाला बताया जा रहा है। कम्पनी के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नवरतन अग्रवाल और मनीष अग्रवाल हैं। जो भाजपा के नेता अनिल जैन के परिवार से जुड़े बताये जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लूट को नहीं रोक सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी इटावा विनीत चंद्र जो बेहद ईमानदार है उनके पत्र से भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। 8 अप्रैल को विनीत चंद्र ने कंपनी के डायरेक्टर को लिखा है कि आपके फर्म ने पुष्टाहार की आपूर्ति नहीं की। ढुलाई करने वालों ने सामान नहीं दिए और कागजों पर फर्जी एंट्री हो गयी है। आँगनबाड़ी कार्यकरतियों ने भी बयान दिया है कि उन्हें पुष्टाहार नहीं मिला है और अनियमितताये हुई है जिसकी FIR वकेवर थाने में दर्ज़ करा दी गयी है। ईमानदार अधिकारी के इस पत्र से प्रदेश में रहे घोटाले की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है जिसे रोकने में योगी आदित्यनाथ भी असफल है। विभागीय अधिकारी कहते है कि कंपनी के मालिक भाजपा के नेता अनिल जैन से जुड़े हुए है। अनिल जैन का सम्बन्ध सीधे अमित शाह से भी है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ भी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में मेसर्स लाल जी फूड्स कंपनी के मालिक मनोज अग्रवाल और भाजपा के नेता अनिल जैन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष मिल नहीं सका। जिला कार्यक्रम अधिकारी इटावा द्वारा लिखे गए पत्र और कंपनी डायरेक्टर का विवरण समाचार में संलघन है।