प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें

अर्बन मीरर समवाददाता
भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाथूराम गाेडसे पर दिए गए बयानों के बाद मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। क्योंकि चुनाव आयोग ने भी इस बयान को लेकर रिपोर्ट मांगी है। आपको बताते जाए कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम गोडसे है, देशभक्त थे , देशभक्त रहेंगे। इसके बाद भाजपा ने भी इस बयान को उनका व्यक्तिगत बयान करार दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार, साध्वी प्रज्ञा सिह ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार देने के बाद अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है। इससे पहले आगर-मालवा में गुरुवार को रोड शो करने पहुंचीं तो प्रज्ञा से जब पत्रकारों ने फिल्म अभिनेता व तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय कमल हासन के गोडसे को लेकर हाल ही में आए बयान पर प्रतिक्रया मांगी तो उन्होंने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें, अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।

प्रज्ञा के इस बयान पर सियासी भूचाल आने पर शाम होते-होते साध्वी की ओर से जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा है कि प्रज्ञा ने अपने उस बयान को न केवल वापस लिया है, बल्कि सभी से क्षमा भी मांग ली है।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement