प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सूरत की एक कंपनी और उसके प्रमोटरों पर कार्रवाई करते हुए 1,610 करोड़ से कीमत के 6000 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया। ईडी ने सूरत की सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड और उनके निदेशक रूपचंद बैद की संपत्ति जब्त करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत आदेश जारी किया था। बैद को ईडी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ 836.29 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि नए आदेश के तहत 6.170 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 16,09.78 करोड़ रुपये है। इससे पहले एजेंसी ने जून 2017 में कंपनी की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी।