महाराष्ट्र की लड़ाई में बनती नजर आ रही है बात, देवेंद्र फडणवीस भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले

डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए आज 11 दिन गुजर जाने के बाद भी वहां सरकार का गठन नहीं हो सका है। क्योंकि जिस भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है उनके बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर नुरा-कुश्ती चल रही है। दोनों दल अपनी-अपनी शर्तों के हिसाब से सरकार बनाने के मूड में हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि राज्य के पूरे सियासी समीकरण बदलते जा रहे हैं। कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन भी सत्ता की दौड़ में नजर आने लगे हैँ और लंबे समय से चली आ रही ये खींचतान दिल्ली तक पहुंच गई है।

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। वह मुलाकात अब खत्म हो गई है।

-एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते और नवनिर्वाचित विधायक रोहित पवार ने शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा है कि अगर वो जिंदा होते तो क्या बीजेपी इतनी हिम्मत दिखा पाती।

शिवसेना-बीजेपी में मनमुटाव और नए उभर रहे समीकरणों के बीच कर्जत-जामखेड से एनसीपी विधायक रोहित पवार ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में रोहित ने बालासाहेब की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वो आज जिंदा होते तो क्या बीजेपी इतनी हिम्मत दिखाती?

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। फडणवीस का यह प्लान ऐसे वक्त में बना है जब सहयोगी शिवसेना ने खुले तौर पर अपने बागी रुख अपना लिया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि शिवसेना के पास 170 विधायकों का समर्थन है यानी वह सरकार बनाने की स्थिति में है। सिर्फ इतना ही नहीं, शिवसेना सार्वजनिक तौर पर बीजेपी की आलोचना भी कर रही है और उसके नेता महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होने का दावा कर रहे हैं।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement