डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता
देश का आम बजट पेश हो चुका है। आर्थिक सुस्ती के बीच पेश हुआ ये बजट काफी अहम माना जा रहा है। इस बजट से निवेशकों में कुछ खास उत्साह नहीं दिखा।
– सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी देखी गई. वहीं इसके 1 घंटे बाद शेयर बाजार में सुस्ती आ गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर कारोबार करता दिखा।
वहीं दोपहर 1 बजे के बाद सेंसेक्स 500 अंक से अधिक लुढ़क गया तो निफ्टी ने 250 अंक की गिरावट दर्ज की कुछ देर बाद सेंसेक्स की गिरावट 650 अंकों से अधिक हो गई। इसके बाद यह गिरावट 700 अंक तक पहुंच गया और सेंसेक्स 40 हजार के स्तर पर आ गया।
– इससे पहले शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी 130 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 900 के नीचे आ गए।
बता दें कि आम बजट पेश होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश यानी शनिवार को भी शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बजट के मौके पर घरेलू शेयर बाजार शनिवार को खुले हैं। इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी, 2015 को शनिवार के दिन बजट पेश किया था और उस दिन भी बाजार में कारोबार हुआ था।
बजट हफ्ते में अब तक कैसा रहा बाजार?
सप्ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन- सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स 645 अंक तक लुढ़का था वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई। हालांकि, बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ।
इसके एक दिन बाद गुरुवार को सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर रहा तो वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ। अगर शुक्रवार की बात करें तो कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.33 अंक या 0.47 फीसदी के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ. वहीं 73.70 अंक या 0.61 फीसदी के नुकसान के साथ 11,962.10 अंक पर आ गया।