लखनऊ
लखनऊ पहुंचे श्रमिकों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए लगाई गई बसें यूपी सरकार ने चारबाग स्टेशन पर बसों से जिलों में पहुंचाने का किया इंतजाम बसों को सैनिटाइज कर बैठाए जा रहे यात्री 31 बसों से सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, कन्नौज, बहराइच के लिए भेजे जाएंगे लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे 847 यात्री.
सुबह 6:00 बजे श्रमिक एक्सप्रेस पहुंची लखनऊ के चारबाग स्टेशन, श्रमिक एक्सप्रेस के चारबाग स्टेशन पहुंचते ही पुलिस, परिवहन, जिला प्रशासन व नगर निगम के आला अधिकारी दिखाई दिए मुस्तैद. भारत में 24 घंटे में कोरोना के 2644 नए केस सामने आए, 83 मौत हुई एक दिन में कोरोना के सबसे ज़्यादा केस सामने आए और मौत हुई कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 39,980 हुई, 28046 एक्टिव केस #Corona से अब तक 10,633 लोग ठीक हुए, 1,301 मौत हुई
ग्रीन जोन में शामिल बाराबंकी में मिला कोरोना पॉजिटिव केस
28 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कम्प महिला राजधानी लखनऊ से अपने पति और बच्चों के साथ अपने ससुराल बाराबंकी आयी थी
प्रशासन ने महिला को क्वारन्टीन सेंटर पर रख कर 28 अप्रैल को जाँच के लिए सैम्पल भेजा था रिपोर्ट पॉजिटिव पॉजिटिव आने के बाद महिला को लेवल – 1 के अस्पताल सतरिख में किया शिफ्ट जिला प्रशासन ने क्वारन्टीन सेन्टर सहितपूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करवा कर किया सील बाराबंकी जनपद के सिद्धौर कस्बे का मामला जिलाधिकारी ने जनता से चिन्ता न करने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में.कानपुर पुलिस पर बड़ा संकट कोरोना के 5 नए केस बढ़े डीआईजी पीआरओ समेत 4 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
महिला एलआईयू इंस्पेक्टर भी इसमें शामिल कोरोना संक्रमित रिजर्व इंस्पेक्टर की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव
शहर में कुल केस 236 पहुंची (24 पुलिसकर्मी)