बंगाल में अल्फान से अब तक 72 लोगों की मौत, ममता बनर्जी ने किया 2.5 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने का ऐलान
डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अल्फान (Amphan) भयंकर कहर बरपा रहा है. अब तक इस हादसे में 72 लोगों की जान चुकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी है. जिस तरह से लोगों की जान जा रही है. सब कुछ तितर-बितर हो रहा है. यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि इस आपदा में कई लोग घायल भी हुए हैं. लेकिन अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 2.5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से बंगाल आने की अपील की है कि वे आएं और यहां के भयावह स्थिति को देखें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में 2 अतिरिक्त टीम चैन्नई और पुणे से पहुंची थी. पेड़ काटने, बिजली, फोन के खम्मों को हटाने का काम किया जा रहा है. रात में भी ndrf काम कर रही है. आज सुबह यानि गुरुवार को चक्रवात के बाद कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के मुख्यसचिवों की बैठक हुई. उनसे उनकी जरूरतें जानी गई हैं. उड़ीसा में ज्यादा जरूत नहीं है, स्थिति जल्द सामान्य हो सकती है. गृह मंत्रालय की टीम आगे नुकसान का जायज़ा लेगी. पश्चिम बंगाल ने 4 टीमें, 21 टीमों के अलावा ndrf की टीम मांगी है. यह सभी टीम देर शाम तक पहुंच जाएगी. पश्चिम बंगाल के प्रशासन के अंतर्गत काम करेगी. कोलकाता में भी काम किया जाएगा. उड़ीसा में 90 प्रतिशत फोन और बिजली बाहाल हो चुकी है.