डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता
नए साल से हाईवे पर सफर करने में एनएचएआई ने अब सभी टोल पर कैश लेन बंद करने का फैसला किया है। हाईवे पर सौ फीसदी वाहनों को फास्टैग लगाकर ही सफर करना होगा। फास्टैग के जरिए टोल लेने के सिस्टम को बनाने के लिए एनएचएआई ने अपनी सहयोगी कम्पनी इंडियन हाईवे मैनेजमेन्ट कम्पनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) को नामित भी कर दिया है। अभी हर टोल पर अप-डाउन दो-दो कैश लेन हैं। फास्टैग नहीं होने पर वाहनों को कैश टोल देकर निकलने की छूट है। यह नियम टोल प्लाजा के जिलों के वाहनों पर भी लागू होगा।
एनएचएआई के फैसले का धरातल पर लागू करने के लिए कानपुर रीजन के सभी 7 टोल पर तैयारी शुरू कर दी गई है,जिसे एक महीने में पूरा कर ट्रायल शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। हर टोल प्लाजा पर कैश लेन बंद होने के बाद जाम न लगे इसलिए दो-दो लेन कारों के लिए अलग रखी जाएंगी जबकि भारी वाहनों के लिए कहीं दो तो कहीं तीन-तीन फास्टैग लेन होंगी। भारी वाहनों के लोड को नापने के लिए उन्हीं में हाईटेक सेंसर भी लगाए जाएंगे। बिना फास्टैग के हाईवे पर एक जनवरी से सफर करना मुश्किल हो जाएगा। जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा, उन्हें टोल प्लाजा पर ही फास्टैग लेकर पार करने की अनिवार्यता होगी।
एनएचएआई के कानपुर रीजन में कबरई हाईवे पर खन्ना और अलियापुर, एनएच-2 हाईवे में कटोघन,बडौरी, बाराजोड़ और अनंतराम और जालौन हाईवे पर उकासा टोल प्लाजा पर आईएचएमसीएल ने सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया है। पंकज मिश्र, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई ने बताया कि एनएचएआई ने नए साल से सभी टोल पर सौ फीसदी फास्टैग लेन करने का फैसला किया है। कैश लेन बंद होंगी। फैसले को लागू करने के लिए आईएचएमसीएल को नामित कर दिया गया है। कानपुर रीजन के सातों टोल पर एक जनवरी से वाहनों को फास्टैग से ही टोल देने पर आगे जाने दिया जाएगा। अब हाईवे पर सफर करना है तो हर वाहन को फास्टैग लेने की अनिवार्यता होगी।
हर टोल पर 15 मिनट में मिलेगा फास्टैग, रीचार्ज भी होगा
एनएचएआई ने 1 जनवरी से हर टोल पर सभी लेन फास्टैग करने का फैसला लागू करने से पहले अभी से टोल प्लाजा पर 15 मिनट में वाहन स्वामियों को नया फास्टैग मिल जाएगा। आईएचएमसीएल ने वाहन स्वामी को पेपर लेकर नए फास्टैग के साथ ही टोल के रिचार्ज की सुविधा भी देने की शुरुआत कर दी है। यही नहीं, जिन वाहन स्वामियों के फास्टैग है और वे टोल प्लाजा पर टोल रिचार्ज कराना चाहते हैं तो आईएचएमसीएल ऑनलाइन और कैश दोनों सिस्टम से फास्टैग के रिचार्ज वॉलेट में धनराशि भी रिचार्ज कर देगा। टोल प्लाजा पर कुछ बैंकों ने भी अपने काउंटर खोल दिए हैं।
ऐसे मिलेगा फास्टैग कार्ड
वाहन स्वामी फास्टैग कार्ड टोल प्लाजा पर अब आसानी से ले सकेंगे। कार्ड उसे ही जारी होंगे जिसके नाम से वाहन है। इसके लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी (वैकल्पिक) की फोटो कॉपी देनी होगी। टोल प्लाजा पर उसी समय आपको यूजर आईडी भी मिलेगा जिसे आप अपना गोपनीय पिन नंबर डाल कर बाद में के्रडिट और डेबिट कार्ड से रीचार्ज कर सकेंगे।