किसानों के खाते में आए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये

किसानों के खाते में आए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये

कोरोना महामारी के दौर में किसानों को मिली राहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मान निधि की आठवीं किस्त की जारी

9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को होगा लाभ, डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है धनराशि

नई दिल्ली। कोरोना काल में हर किसी की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है। देश में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच शुक्रवार का दिन किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आठवीं किस्त जारी कर दी है। योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 2000 रुपये डाले गए।

देश के अधिकांश राज्यों में चल रहे लॉकडाउन के कारण किसानों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना काल में किसानों की दिक्कतों को दूर करने की दिशा में सरकार की पहल काबिलेतारीफ है। किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त से किसानों को कठिन दौर में काफी मदद मिलेगी। योजना के तहत हर चार माह पर 2000 – 2000 रुपये की तीन किस्तों की धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है।

लाभार्थियों की सूची में नाम ऐसे करें चेकः

लोगों को सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
वेबसाइट के दाहिनी तरफ फार्मर कॉर्नर में आपको बेनीफीशरी लिस्ट का विकल्प मिलेगा। फिर इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, प्रखंड के बाद गांव का चयन करने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें। यहां लाभार्थियों की सूची आपके सामने आ जाएगी। इन पृष्ठों में आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
पिछली सूची में नाम होने, लेकिन अपडेटेड सूची में नहीं होने पर पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 व
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Share via

Get Newsletter

Most Shared

Advertisement