एके शर्मा की मोदी और योगी से मुला कात के बाद मिल रहा है, अटकलों को बल
डेली न्यूज़ एंड व्यूज संवाददाता
लखनऊ। एक साल के भीतर ही यूपी में चुनाव होने हैं, पार्टी हाईकमान को हार की चिंता सताने लगी है। सूबे के जातीय समीकरणों को साधने में जुटी केंद्र सरकार और भाजपा हाईकमान ने विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल संभव है। सूत्रों का यह भी दावा है कि इस फेरबदल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पॉवर में भी कमी की जाएगी। ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए एके शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार में बड़ा पद मिल सकता है। चर्चा है कि कोरोना के दूसरी लहर में सीएम योगी की विफलता और उनकी जातिवादी छवि ने प्रधानमंत्री मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी हाईकमान को चिंता में डाल दिया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अरविंद कुमार शर्मा दिल्ली पहुंचे थे। यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी। यहां पर दोनों के बीच क्या बात हुई यह सार्वजनिक नहीं किया गया। हालांकि दिल्ली से लौटकर वह सीधे लखनऊ पहुंचे और यहां पर शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल से भी मुलाकात की। राजनीति के जानकारों का कहना है, कि यदि शर्मा सीएम नहीं बने तो वह डिप्टी सीएम बनेंगे और नियुक्ति, गृह, गोपन और वित्त-राजस्व जैसे कई अहम विभाग मुख्यमंत्री के पास से हटकर उनके पास जरूर जाएंगे। योगी आदित्यनाथ और एके शर्मा के बीच मुख्यमंत्री निवास (5-कालिदास मार्ग) पर मुलाकात हुई।
यह पूरी तरह से गोपनीय थी। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह बात बाहर नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि शर्मा को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी है। उन्हें योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। दिल्ली भाजपा के एक बड़े पदाधिकारी कहते हैं कि भाजपा हाईकमान तक यह खबर है कि यदि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अगले साल विधानसभा चुनाव होते हैं तो भाजपा को बुरी हार मिलनी तय है। खबर है कि सीएम योगी से मुलाकात के बाद अरविंद शर्मा सीधे दिल्ली निकल गए। शर्मा के इस भागदौड़ से बीजेपी के लोगों में भी अटकलों का दौर जारी है। कोई उन्हें डिप्टी सीएम बना रहा है तो कोई उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा रहा है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रीय छवि और हिंदूवादी चेहरे को समझ चुके हैं, इसलिए अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।